Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर,प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1564 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 5246 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 3658 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि कर बताया कि शनिवार को मिले पॉजिटिव केस में बिलासपुर से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर और दुर्ग से 18-18, बस्तर और जांजगीर चांपा से 11-11, नारायणपुर और रायगढ़ से 7-7, कोरिया से 6, सुकमा और सरगुजा से 4-4, बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव और दंतेवाड़ा से 3-3, धमतरी, बलौदाबाजार, जशपुर और अन्य राज्य से 2-2 मरीज मिले हैं। आज 146 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है