चीन के सरकारी अखबार के एडिटर ने भारत का मजाक उड़ाया, तो आनंद महिंद्रा ने भी कह दी ऐसी बात कि हो गयी बोलती बंद जानिए…


Report manpreet singh 


Raipur  chhattisgarh VISHESH :महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और बिजनेस आनंद महिंद्रा ने चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर हू शिजिन को तगड़ा जवाब दिया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर शिजिन 15 जून को भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के हिंसक होने के बाद से ही सक्रिय हैं। मंगलवार को भी उन्‍होंने एक भारत का मजाक अपनी एक ट्वीट के जरिए उड़ाने की कोशिश की। शिजिन भारत सरकार की तरफ से 59 चीनी एप्‍स को प्रतिबंधित करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। लेकिन उनकी ट्वीट महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को जरा भी पसंद नहीं आई और उन्‍होंने भी शिजिन को उनके ही अंदाज में जवाब दिया।


हू शिजिन ने ट्विटर पर लिखा था, ‘अगर चीन लोग भारतीय उत्‍पादों का बहिष्‍कार करना भी चाहें तो उन्‍हें इसके लिए बहुत सी भारतीय वस्‍तुएं नहीं मिलती हैं। भारतीय दोस्‍तों, आपको कुछ ऐसी चीजों की जरूरत है तो राष्‍ट्रवाद से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हैं।’ 15 जून को गलवान घाटी में हुए हिंसक टकराव में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से लगातार शिजिन भारत विरोधी टिप्‍पणियां ट्विटर पर कर रहे हैं। शिजिन की इस ट्वीट के बाद अचानक ट्विटर पर उन्‍हें ट्रोल किया गया। आनंद महिंद्रा जो अक्‍सर घटनाक्रमों पर अपने ही तरीके से जवाब देते हैं, उन्‍होंने शिजिन को भी करारा जवाब


महिंद्रा बोले उकसाने के लिए शुक्रिया


आनंद महिंद्रा ने भारतीय सामानों को मजाक उड़ाने वाले शिजिन को जो जवाब दिया है, वह ट्विटर पर वायरल हो रहा है। महिंद्रा ने लिखा, ‘मुझे संदेह नहीं है कि यह प्रतिक्रिया भारतीय उद्योग के लिए सबसे प्रभावी और प्रेरक हो सकती है। हमें उकसाने के लिए आपका शुक्रिया, जल्द ही जवाब देंगे।’ भारत सरकार ने सोमवार को 59 चीनी एप्‍स को बैन कर दिया है। भारत सरकार के इस फैसले पर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इसे एक गंभीर स्थिति करार दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि उनका देश इस कदम से बेहद चिंतित है और स्थिति की पुष्टि कर रहा है।



पहले भी कर चुके हैं चीन की खिंचाई


आनंद महिंद्रा ने इससे पहले भी चीनी सरकार के एक फैसले को लेकर जो मजेदार दिया था, उसकी भी ट्विटर पर खासी चर्चा हुई थी। कोरोना वायरस महामारी के बीच ही चीन ने भारत में अपने नागरिकों को देश से निकालने की तैयारी कर ली थी। चीनी दूतावास की तरफ से नागरिकों को इस बारे में नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी। चीन के इस फैसले पर महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने ही अंदाज में चीन पर तंज कसकर जवाब दिया था।आनंद्र महिंद्रा ने ट्वीट किया और लिखा, ‘मैंने इससे पहले इतना बेहतर मौका नहीं देखा जहां पर मैं इस विशेषण का प्रयोग कर सकूं-आइरॉनिक।’


50 चीनी एप्‍स को मोदी सरकार ने किया बैन


मोदी सरकार ने चीन को तगड़ा झटका देते हुए 59 चीनी ऐप्‍स को प्रतिबंधित कर दिया। जिन एप्‍स को बैन किया गया है उनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, वीचैट, ब्‍यूटीकैम, शेयरइट और कैम स्‍कैनर समेत एप्‍स शामिल हैं। भारत में चीनी एप्‍स पर बैन लगने के बाद चीनी कंपनियों की तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है। टिकटॉक ने अपनी सफाई में कहा कि हम किसी प्रकार डाटा चीन के साथ साझा नहीं करते हैं। टिकटॉक इंडिया के मुखिया, निखिल गांधी ने कहा, ‘हमें संबंधित सरकारी स्टेक होल्डर्स के साथ मिलकर जवाब देने और स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।’


Popular posts
छत्तीसगढ़ में आज 701 कोरोना के मामले ---- फिर रायपुर से 205 , देखिए अन्य जिलों का हाल
Image
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए रतन टाटा, मुकेश अंबानी सहित उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को निमंत्रण मिला
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
रायपुर, IG सहित कई पुलिसकर्मी रहेंगे 7 दिनों तक क्वारंटाइन, सामने आई कोरोना जांच की रिपोर्ट
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image