Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व JCCJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.अजित जोगी के OSD रहे राहील रौफी सहित उनके भाइयो पर पुलिस ने छेड़खानी सहित अनेक गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है |
आपको बता दे की मामला मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियाकला का है जहाँ शुक्रवार को पीड़िता इंटीरियर डिज़ाइनर छात्रा अपनी माता व परिचित के साथ राहील रौफी के भाई नेहाल के निवास पर पारिवारिक विवाद सुलझाने पहुँची थी | उसी दौरान बात बिगड़ गयी और नेहाल के छोटे भाई फरहान सहित राहील रौफी ने युवती समेत उसकी माता को अश्लील गाली-गलोच करते हुए वस्त्र फाड़ दिए और मारपीट करते हुए कमरे में बंद कर दिया , बाद में बेज़्ज़त करने की नियत से युवती का हाथ पकड़ शरीर के अंगो को छूते हुए अश्लीलता भी की | इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री जोगी के OSD रहे राहील रौफी ने युवती व उसकी माता को बीच रोड तक जाकर गाली देते हुए गला काट कर जान से मारने की धमकी दी .|इस पूरी घटना की शिकायत मुजगहन थाना पुलिस को की गयी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 354 ,354 (क ),506,294,323,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है |युवती ने आरोप लगाया है की आरोपियों की राजनैतिक पहुंच के चलते अब तक पुलिस ने उनकी गिरफ़्तारी नहीं की है | युवती ने कहा की न्याय नहीं मिलने पर वे पुरे मामले की शिकायत प्रदेश की राज्यपाल,मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री को करेंगी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग करेंगी