Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश के अलग अलग जिलों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है.
शनिवार शाम तक पुरे प्रदेश में 35 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. रायपुर में भी कोरोना के 20 नए मरीज मिले है. सभी मरीजों की भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.अच्छी बात ये है की आज ही 89 साल के कोरोना मरीज रायपुर AIIMS से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. शुक्रवार देर रात प्रदेश में 26 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को कुल नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 166 हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर से 34, नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा से 17, बिलासपुर से 13, राजनांदगांव से 10, बलौदाबाजार से 34, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग से 5, बालोद से 3, जांजगीर चांपा से 3 और कोरबा, बेमेतरा, और महासमुंद से 1-1 नए मामले सामने आए हैं.