Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :छत्तीसगढ़ में आज कुल नए 65 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है । जिला रायपुर से 36 , बस्तर से 09 , बिलासपुर से 06 , कोरिया से 04 , सरगुजा 03 , कोरबा व नारायणपुर से 02-02 , कांकेर , धमतरी , दुर्ग से 01-01 पाए गए है.
अभी तक 3897 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई , जिनमें अब तक कुल 3070 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 810 मरीज सक्रिय हैं।