ए सीबी चीफ आरिफ शेख रिश्वत खोरो के खिलाफ एक्शन मोड़ में..महिला पटवारी सहित दो अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथो


Report manpreet singh 


RAIPUR chhattisgarh VISHESH :उप महानिरीक्षक एसीबी चीफ आरिफ शेख प्रदेश में रिश्वत खोरो के खिलाफ एक्शन मोड़ पर है उनके पदभार ग्रहण करते ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज तीन अलग-अलग जगहों पर रेड की है. एसीबी टीम ने महिला पटवारी सहित दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.


जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के ग्राम भदौरा के सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार राजगीर ने एसीबी बिलासपुर में लिखित शिकायत की थी. शिकायत में केन्द्र सरकार की रूर्बन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत भदौरा के लिए स्टाम्प डेम, स्कूल पानी टंकी में शेड निर्माण एवं गांव में तीन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए स्वीकृत लगभग 14,00,000/- में से प्रथम किस्त रिलीज करने के एवज में नवीन कुमार देवांगन, समन्वयक रूर्बन मिशन जिला पंचायत बिलासपुर के द्वारा 5 प्रतिशत की राशि 35,000/- रिश्वत की मांग की गई. लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता था, उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. इस शिकायत पर एसीबी बिलासपुर ने आज दबिश दी और नवीन कुमार देवांगन को विजय से 35 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया.


एसीबी अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर जिला के प्रधान पाठक ओमप्रकाश योगी ने एसीबी कार्यालय अम्बिकापुर में शिकायत की थी कि लॉकडाउन अवधि का वेतन निकालने के एवज में बीईओ सूरजपुर कपूरचंद साहू के द्वारा आधे वेतन अर्थात 30,000 रुपए की मांग की गई, लेकिन प्रधान पाठक बीईओ सूरजपुर कपूरचंद साहू को 30,000 रुपये नहीं देना चाहता था बल्कि उसे 30,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. इस शिकायत के बाद ओमप्रकाश कपूरचंद साहू से मिला एवं मांगी गई रकम 30000 रुपए में से कुछ राशि कम करने निवेदन करने पर कपूरचंद साहू के द्वारा 30000 रुपये में से 5 कम कर लेना कहकर 25,000 रुपये दे देना कहा गया तथा 25,000 लेने कि सहमति दी गई. एसीबी अंबिकापुर के द्वारा आरोपी कपूरचंद साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला सूरजपुर को अंबिका पेटोल पम्प परिसर एसबीआई एटीएम के सामने ओमप्रकाश योगी से 25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया


नरेन्द्र चतुर्वेदी पिता स्व० भागवत चतुर्वेदी उम्र- 28 साल, ग्राम गोपालपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा के द्वारा पुलिस अधीक्षक एसीबी रायपुर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया था कि पिताजी के मौत होने के बाद पिताजी के नाम से धारित कृषि भूमि का फौती उठाकर अपने, अपनी मां तथा भाई के नाम पर दर्ज कराने के एवज में पटवारी लोचन साहू, प0ह0न0 15 अंधियार खोर नवागढ के द्वारा 7500/- रिश्वत की मांग की.


रिश्वत की रकम अधिक होने के कारण पटवारी द्वारा 2800 रूपये लेने में सहमति हुई. लेकिन नरेंद्र पटवारी को रिश्वत की रकम नहीं देना चाहता था. एसीबी रायपर के द्वारा शिकायत का सत्यापन कर टीम के द्वारा पटवारी लोचन साहू को फौती उठाने के एवज में पटवारी कार्यालय अंधियारखोर नवागढ में 2800 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.


Popular posts
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image