Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने आज 05 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने गुरू पूर्णिमा पर जारी अपने संदेश में कहा है कि भारत में गुरू पूर्णिमा के दिन परम्परागत रूप से गुरूओं के अमूल्य ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है। भारतीय संस्कृति में गुरू को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। गुरू जीवन में अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की रोशनी लेकर आते हैं। बेहतर समाज के निर्माण में गुरूजन अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने कहा कि गुरूजनों के प्रति सम्मान हमारी परम्परा रही है। हमें गुरूजनों के प्रति सदैव श्रद्धा और सम्मान का भाव रखना चाहिए।