हरेली पर्व पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के सब जन ला गाढ़ा गाढ़ा बधाई दिए है और साथ ही वे आज सघन दौरा कार्यक्रम मे रहेंगे


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : कोरबा, प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन] पुनर्वास और वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल सोमवार 20 जुलाई को हरेली पर्व के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के सघन दौरे पर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विशेष रूप से किसानों के लिए हरेली पर्व एक महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में मनाया जाता है जिसके अन्तर्गत मान्यता है कि कृषि उपकरणों का कार्य पूरा हुआ और कृषि संबंधी सभी औजारों और बैलों की पूजा की जाती है। इसी दिन से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में ग्रामीणों के लिए विशेष रूप से गोधन न्याय योजना की शुरूआत की जायेगी जिसके अन्तर्गत सरकार द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिए किसानों और ग्रामीणों द्वारा गोबर खरीदी आरंभ की जायेगी। सरकार की इस योजना का लाभा समस्त पशुपालकों को मिलेगा और वर्मी कम्पोस्ट खाद से फसलों के लिए किसानों की निर्भरता रासायनिक खादों पर कम हो जायेगी।



इसी तारतम्य में हेरेली पर्व के अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सघन दौरे पर विभन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे जिनमें सबसे पहले सुबह 9 बजे रामपुर कोरबा स्थित दिव्य ज्योति सकूल परिसर के पीछे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात ्सुबह 10 बजे कोरबा स्थित खरमोरा के गोकुलनगर गौठान से गोधन न्याय योजना का शुभारंभ राजस्व मंत्री द्वारा किया जायेगा। खरमोरा कार्यक्रम के पश्चात् जयसिंह अग्रवाल 10-30 बजे कटघोरा के लिए प्रस्थान करेंगे। कटघोरा में अमरपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में राजस्व मंत्री द्वारा गोधन न्याय योजना का शुभारंभ 11-30 बजे किया जायेगा। 


कटघोरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र कार्यक्रम के पश्चात् राजस्व मंत्री गौरेला&पेण्डा&-मरवाही जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर लगभग 1-30 बजे गौरेला आगमन पर रेस्ट में दापेहर भोजन व अल्प विश्राम पश्चात् पेण्ड्रा विकास खण्ड अन्तर्गत सोन बचरवार में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ अपराह्न 3-10 पर राजस्व मंत्री द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के पश्चात् अपराह्न 4-30 बजे राजस्व मंत्री रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


Popular posts
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
जानिए कैसे काम करता है वैपकेयर - कोरोना मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित हो रहा है वैपकेयर
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
Bat Coronavirus पर ICMR का बयान, इंसानों में सीधा नहीं आया होगा वायरस
Image