Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नारायणपुर , छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर से मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आ रही है।यहां कड़ेमेटा कैंप में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। इस हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर मिल रही है।शहीद जवान छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कड़ेमेटा कैंप में सुरक्षा में लगे जवानों पर अचानक से हमला कर दिया।
ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को गोली का जवाब गोली से दिया।बस्तर आईजी ने एक जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। बताया कि नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के बाद वहां से फरार हो गए।फिलहाल इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है।