Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर विगत तीन वर्षों से ई ए सी कॉलोनी स्थित आक्सिजोन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया तथा वह सुनहरा पल भी आ गया जब आक्सिजोन का लोकार्पण प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे छग राज्य वन विकास निगम के पी सी सी एफ श्री राजेश गोवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेरा और छग राज्य वन विकास निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसके निरन्तर निर्माण कार्य तथा मॉनिटरिंग की गई तथा अनेक आमूलचूल परिवर्तन कर हरियाली बिखेरने काफी जद्दोजहद किया गया और अंततः आक्सिजोन का वास्तविक मूल स्वरूप अब संपूर्ण होकर जन सम्मुख आ गया है आज 19 एकड़ वृहद भूभाग में हरियाली की छटा देखते ही बनती है छग राज्य वन विकास निगम ने स्वदेशी सहित अन्य मिश्रित प्रजाति के ऐसे पेड़ पौधों का रोपण किया है जो भरपूर आक्सीजन संप्रेषित करेगा तथा आम लोगों को प्रदूषण मुक्त शुद्ध हवा के साथ बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करेगा इसके लिए पीपल बरगद,नीम, कचनार, साल सागौन सहित फलदार आम जाम,जामुन, गुलाब एव अन्य देशी विदेशी आकर्षक फूलों के मनमोहक दृश्य क्यारियों में लाल हरे पत्ते आगन्तुकों को स्वतः आकर्षक करेंगे आक्सिजोन में ओपन जिम के अलावा योगा जोन, बच्चों के।खेलकूद हेतु अनेक उपकरण लगाए गए है साथ ही पगोडा इत्यादि का निर्माण भी किया गया है जो बस्तर बंबू आर्ट शिल्प से आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया गया है
छग राज्य वन विकास निगम के पीसीसीएफ श्री राजेश गोवर्धन वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी साहब आक्सिजोन में कल होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम का स्थल मुआयना कर रहे थे तथा कार्यों में कसावट लाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए श्री राजेश गोवर्धन ने बताया कि लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे इस अवसर पर छग प्रदेश के वन मंत्री मो. अकबर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे इनके अलावा क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम महापौर एजाज़ ढेबर सहित अनेक मंत्री एव अतिथि गण उपस्थित रहेंगे लोकार्पण कार्यक्रम प्रातः 11 बजे केनाल रोड में आयोजित किया गया है