Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय मेकाहारा में एक डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी डॉक्टर वार्ड का राउंड ले रहा था। इस बात की खबर लगते ही अंबेडकर अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि सर्जरी वार्ड के डॉक्टर तन्मय अग्रवाल को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस दिया है।कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ने महामारी अधिनियम का उल्लंघन किया है।छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ में हॉटस्पॉट बनते नजर आ रहा है , इसी बीच खबर आई है कि महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई, मां और भाभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बीते दिनों मेयर ढेबर के बड़े भाई पुणे से लौटे हैं।
बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 133 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 68 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है