लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र को दो करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH :अहिवारा को मिली दो करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात : अधोसंरचना और सड़क निर्माण के कार्य स्वीकृत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र को दो करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अब तक 2 करोड़ 16 लाख 13 हजार रुपए के अधोसंरचना निर्माण और सड़क निर्माण संबंधी विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार का आभार व्यक्त किया है।


   मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के धमधा विकासखंड के ग्राम गोढ़ी, ढ़ौर (लहंगा), लिमतरा, बागडुमर, सुरजीडीह, मोहदी और साहू पारा बागडुमर में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी है। इसी प्रकार ग्राम अहेरी के सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण, पाटन विकासखण्ड के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-5, वार्ड क्रमांक-12, वार्ड क्रमांक-17, वार्ड क्रमांक-8, न.पं.न. भिलाई-3, और कुर्मी पारा भिलाई-3 चरौदा नगर में सामुदायिक भवन निर्माण को मंजूरी मिली है। दुर्ग विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ननकट्ठी में सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक-13 जामुल में सामुदायिक भवन एवं व्यायाम शाला निर्माण, गणेश नगर जामुल, ग्राम पंचायत जेवरा, ग्राम पंचायत नंदकठी में दो और ग्राम कुटेलाभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है। इसी प्रकार दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जामुल में सांस्कृतिक भवन, ग्राम पंचायत कुटेलाभाठा में दो सी.सी. रोड निर्माण, ग्राम पंचायत नंदकठी में मंच निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम कचांदुर में आहाता निर्माण, ग्राम चिखली में चबूतरा निर्माण, ग्राम रवेलीडीह के सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण, ग्राम कोड़ियाडीह बेलौदी से भेड़सर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत ढौर मे स्कूल बाउंड्रीवाल का कार्य और अतिरिक्त कक्ष, ग्राम पंचायत रवेलीडीह (देवांगन पारा) के सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण की स्वीकृति दी गई है।


   इसी तरह धमधा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सांकरा, कंडरका, बोरसी, चेटुवा, ओटेबंद, ग्राम पंचायत नदौरी और पाहरा में सी.सी. रोड निर्माण, ग्राम पंचायत कपसदा में चौक सौंदर्यीकरण, ग्राम पंचायत सगनी में मंच निर्माण, ग्राम चेटुवा में जिम, ग्राम पंचायत मुरमुंदा, ग्राम पंचायत कोड़िया भाग-1 और कोड़िया भाग-2, ग्राम पंचायत नारधा में चबूतरा निर्माण कार्य और मलपुरीखुर्द में रंग मंच की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह पाटन विकासखण्ड के नगर पालिका निगम भिलाई चरौदा के वार्ड क्रमांक-28 और वार्ड क्रमांक-29 में शेड निर्माण संबंधी कार्य शामिल है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरूकुमार ने उक्त सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।


 


 


Popular posts
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
बिल्डर के यहां आयकर छापा --- 100 से ज्यादा संपत्तियों का पता चला
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image