Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :एयरपोर्ट की ओर से आ रही तेज रफ्तार बीएम डब्लू सवार युवती ने होंडा कार सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते दंपत्ती घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार राममंदिर के सामने आधी रात को होंडा डब्ल्यूआरवी और बीएमडब्ल्यू एक्सयूवी के बीच जोरदार टक्कर हुई। तेज रफ्तार बीएमडब्लू एक्सयूवी डब्लू बी-06 बी 6994 एयरपोर्ट की ओर से आ रही थी। वीआईपी रोड टर्निंग तरफ से आ रही होंडा डब्ल्यूआरवी कार सीजी 04 एलवी-3344 में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे होंडा कार में सवार गुलमोहर कॉलोनी राम नगर निवासी इंदर सिंह सलुजा और उनकी पत्नी घायल हो गये कार सवार दंपति अपनी बेटी के घर जा रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएमडब्लू कार में एक युवक व दो लड़किया सवार थे। कार को लड़की चला रही थी व नशे गाड़ी चलाने के चलते दुर्घटना होने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस ने कार में सवार दोनों युवती व युवक को हिरासत में लिया था लेकिन शिकायत नही होने के चलते अभी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।