रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : नई दिल्ली, निजामुद्दीन मरकज़ में तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 82 बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दी। प्रत्येक को जमानत 10,000 रुपये के निजी मुचलके (बॉन्ड) पर ये जमानत दी गई है। आपको बता दें मरकज में शामिल होने वाले तबलीगी जमात के लोगों पर ही देश में कोरोना फैलाने का आरोप लगा था। इन पर देश के कई हिस्सों में जाकर कोरोना वायरस को फैलाने का आरोप लगा था। इसके साथ ही बिना अनुमति के मरकज में इतनी बड़ी संख्या में जमात के लोगों के एकत्र होने पर भी सवाल उठाए गए थे।