पैसे के लिए स्थानीय युवक बन गया था नेपाली, सिर मुंडने और जय श्रीराम लिखने के मामले में 6 लोग हुए गिरफ्तार 


Report manpreet singh 


RAIPUR chhattisgarh VISHESH : वाराणसी, वाराणसी में शुक्रवार को एक नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर उस पर जय श्रीराम लिखने के मामले में एक खुलासा हुआ है। वायरल हुए वीडियो में जिस युवक का मुंडन कराया था, वह एक स्थानीय यानी की भारतीय निकला है। शनिवार को जब युवक मिला तो, उसने इसका खुद खुलासा किया है।


पूछताछ में युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह और निवास स्थान भेलूपुर जल संस्थान स्थित सरकारी आवास बताया। धर्मेंद्र के अनुसार, उसके मां-बाप जल संस्थान के कर्मचारी थे। मां की मौत होने पर उसके भाई को नौकरी मिल गई तो वह उसके साथ रहने लगा। उसने बताया कि 16 जुलाई को उसके पुराने परिचित महंगू और जयप्रकाश नाई घर आए।


दोनों ने उससे कहा कि अरुण पाठक के एक कार्यक्रम में गंगा घाट किनारे सिर मुड़वाना है और इसके बदले में एक हजार रुपये मिलेंगे। अरुण को भी वह जानता ही था तो साथ चला गया। घाट पर उसे जैसा कहा गया, वैसा उसने किया। इसके बाद वह वापस घर चला आया।


लॉकडाउन से पहले धर्मेंद्र बनारसी साड़ी की एक दुकान में काम करता था। इधर कोई काम नहीं कर रहा था और घर में खाली बैठा रहता था। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र अब तक अपने जीवन में तीन बार नेपाल गया है। हालांकि हम लोगों को यह नहीं पता कि नेपाल में हमारे पूर्वजों का घर कहां है।


 पैसे की जरूरत थी साब... परिचित लोगों ने बोला तो चला गया


पुलिस ने धर्मेंद्र से पूछा कि तुम्हें पता है इस घटना को लेकर कितना हंगामा मचा हुआ है। इस पर उसका कहना था कि पैसे की जरूरत थी साब... सब लोग पुराना परिचित है, इसलिए साथ चला गया... हमारे दिमाग की दवा भी तो चलती है ना...। घटना के अगले दिन जब हम पेपर में सब कुछ पढ़ा तो फिर चुपचाप घर बैठ गया और बाहर नहीं निकला...। उधर, एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अरुण पाठक के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


वहीं, इस मामले में शनिवार को युवक का बाल छीलने वाले नाई सरायनंदन शुकुलपुरा निवासी जय गणेश शर्मा और भदैनी के राजेश राजभर उर्फ महंगू को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अब पुलिस को विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक की तलाश है।


सोशल मीडिया में गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में विश्व हिंदू सेना की ओर से दावा किया गया कि अयोध्या और श्रीराम के बारे में नेपाल के प्रधानमंत्री के विवादित बयान के विरोध में नेपाली युवक का सिर मुड़वाकर जय श्रीराम लिखा गया है। इसके साथ ही युवक से नेपाल और वहां के प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कराई गई है।


वीडियो के वायरल होते ही अरुण पाठक और अन्य अज्ञात के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को प्रकरण में चार आरोपी और शनिवार को दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। इस बीच शनिवार की दोपहर दूर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने जिस युवक का सिर मुड़वाया गया था, उसे खोज निकाला।


इस संबंध में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि प्रकरण में छह आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस की दो टीमें अरुण पाठक की तलाश कर रही हैं।   


परिजन बोले, मानसिक स्थिति नहीं है ठीक, तीन बार गया है नेपाल


धर्मेंद्र के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। धर्मेंद्र का उपचार भी कराया जा रहा है। वह नेपाल नहीं भारत का ही नागरिक है और उसके पास मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड वगैरह सब कुछ है।


 


 


Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image