रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : लद्दाख में चीन से सीमा विवाद के बाद दोनों देशों में बन रही युद्ध की स्थिति के बीच चीन अब चालबाजी में उतर आया है। गलवान में मुंह की खाने के बाद चीन अब पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है।इसके अलावा चीन के मिड एयर रिफ्यूलर IL-78 भी स्कार्दू पहुंचे। मिड एयर रिफ्यूलर यानी ऐसे विमान जिनमें उड़ान के दौरान ईंधन भरा जा सके। चीन की एयरफोर्स के प्लेन ने स्कार्दू में LAND क्यों किया। खबर है कि चीन की वायुसेना पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके के स्कार्दू एयरबेस का इस्तेमाल कर रही है। इसी महीने यानी जून में चीन के 40 J-10 फाइटर जेट स्कार्दू में देखे गए। इनमें से कुछ फाइटर जेट स्कार्दू एयरबेस पर उतरे।