Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बिलासपुर , सकरी क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया, और सोने चांदी के जेवर व नकद समेत लाखों का सामान ले उड़े, घटना की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर स्थित गीता पैलेस के पास साईं आनंदम में बिल्हा थाने के आरक्षक शशिकांत जायसवाल का मकान है। उनकी पत्नी सीमा जायसवाल अपने मायके धमतरी गई हुई है। आरक्षक बीती रात नाइट ड्यूटी पर था। इसी दौरान चोरों ने उनके सूने मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।सुबह आरक्षक शशिकांत जायसवाल घर लौटे तो घर के सामने के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, 62 हजार रु नगद समेत करीब 5-6 लाख का सामान चोर ले गए थे। घटना की सूचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंची, और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।