Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, राजधानी के शंकर नगर के, द बैक बैंचर कैफे में पुलिस द्वारा छापा मार कार्यवाही में 11 नाबालिग बच्चे हुक्का पीते पकड़े गये हैं वहीं पुलिस के होश उड़ गए मौके से 10-15 यूज कंडोम भी पुलिस ने बरामद किया है।
आप को बतादें जानकारी के अनुसार बाल विकास की टास्कफोर्स टीम ने शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट के पास संचालित द बैक बैंचर कैफे में छापा मारा। जहां 11 नाबालिग बच्चे हुक्का पीते पकड़े गए।वहीं से 10-15 यूज कंडोम भी बरामद हुए हैं।जानकारी के अनुसार द बैक बैंचर कैफे में फूड के लाइसेंस में अवैध काम कराया जा रहा था। महिला बाल विकास अधिकारी की टीम ने आगे की कार्रवाई करने के स्थानीय थाना को सूचना दे दिया है।
वहीं इस खबर की सूचना मिलते ही राजधानी में चर्चा शुरू हो गई स्थानीय लोगों के अनुसार ये भी कहते सुना गया कि जितने भी गलत काम होते हैं बिना किसी शह के नही कर सकता प्रशासन की कार्यवाही उन लोगों पे क्यों नही होती,ये सही बात है प्रशासन और सरकार के लिए सवालिया निशान खड़ा करता है।