रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना संकट के चलते भारत सरकार ने पूरे देश में ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। लेकिन कुछ समय बाद सरकार ने कुछ चुनिंदा ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति दे दी थी। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, खबर है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन टीटी को मार्केटिंग का जिम्मा सौंपा है। इसमें रायपुर रेलवे डिवीजन के 10 टीटी का नाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने आय बढ़ाने के लिए ट्रेन टीटी को पार्सल लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है कि ट्रेन टीटी अब फिल्ड में जाकर पार्सल लाने के लिए मार्केटिंग करेंगे।