Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : मुंबई, महाराष्ट्र के मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि महानायक अमिताभ बच्चन की शनिवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, ट्वीट कर उन्होंने बताया कि वे कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों सेे जांच कराने का आग्रह किया है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद मुझे अस्पताल दाखिल किया गया है। अस्पताल ने अधिकारियों को सूचित किया है। परिवार और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया, परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है। पिछले 10 दिनों में मेरे साथ निकटता से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि कृपया खुद को जांच कराएं।