सिंधी साहित्य जगत के सिरमौर सदाहयात शायर नारयण "श्याम" की स्मृति में सिंधु द्वारा सिंधी मुशायरा


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : सिंधी साहित्य जगत के सिरमौर सदाहयात शायर  नारायण श्याम की 98 जयंती के अवसर पर भोपाल की संस्था सिंधु  [ साहित,कला एवं संस्कृती जो झरणों ] द्वारा बुधवार दिनांक 22 जुलाई 2020 की संध्या 7.45 पर फेस बुक पर अ.भा. सिंधी मुशायरे का गरिमामय आयोजन किया गया।


  रायपुर के जाने माने शायर राजकुमार मसंद "राज" ने ये  बताया कि सिंधु  द्वारा विगत 31 वर्षो से प्रति वर्ष सदाहयात शायर नारयण श्याम की स्मृति में मुशायरे का आयोजन कर उन्हे श्रृदा-सुमन् अर्पित किये जाते हैं।मुशायरे में सर्वश्री डा.विनोद आसूदाणी नागपुर, राजकुमार मसंद "राज" रायपुर, डा.नादिया मसंद इंदौर ,द्रौपदी चंदनाणी शोभा लेखवाणी ,हर्षा मूलचंदाणी, नारी लच्छवाणी ,भॻवान ॿाॿाणी,कन्हैया लाल मोटवाणी ,ओम टहिल्याणी, कन्हैयो शेवाणी आदि ने नारायण श्याम की गज़लों के साथ स्वरचित गज़लें पेश की।


  कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक दिलीप लालवानी ने नारायण श्याम की गज़ल को अपनी दिलकश मधुर आवाज़ में प्रस्तुति किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं सफल संचालन द्रौपदी चंदनाणी एवं भुवन चंदनाणी ने अपने अनोखे अंदाज़ में किया। 


  संस्था के श्री नारी लच्छवाणी ने बताया कि विगत 31 वर्षों यह कार्यक्रम हाल में किया जाता रहा है किन्तु लाक डाउन के चलते शासन की अनुमती न मिलने के कारण इस बार कार्यक्रम आन लाईन करना पड़ा,आगे भी इसी तरह आयोजन किये जायेंगे।लच्छवानी जी बताया कि यह हर्ष का विषय है कि  सिंधु  से प्रेरित होकर इंदौर के साहित्य प्रेमी श्री नमोश तलरेजा एवं साथियों ने भी सदाहयात शायर नारायण श्याम की स्मृति में कवि-सम्मेलन का गरिमामय आयोजन किया जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।


उक्त सूचना हमे राजकुमार मसंद "राज" रायपुर 8435733116 द्वारा प्राप्त हुई है छत्तीसगढ़ विशेष आपके आग्रह पर ये सूचना देता है 


Popular posts
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
विशेषज्ञों का दावा-प्रदूषण में कमी होने से स्कूली बच्चों की बढ़ सकती है याददाश्त
Image
राफेल से भारत मे नये युग की शुरूआत ---- फ्रांस से भारत के अम्बाला में 5 राफेल लड़ाकू विमान हुए लैंड.
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
कोविड-19 महामारी का अंत अभी काफी दूर है - विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
प्रदेश में तीन स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार से होंगी शुरू , देखे
Image
कोविशील्ड वैक्सीन को WHO देगा प्रमाणपत्र, कि जमकर तारीफ
Image
स्कूलों की फीस तय करने बनाई जाएगी अभिभावकों की समिति, विधेयक हुवा विधानसभा में पारित, मनमानी पर लगेगा विराम
Image
छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की तारीख, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फ़ैसला
Image