Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज पाटन में क्रेडा द्वारा सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने बोरेंदा में सामुदायिक सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। क्रेडा के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बोरेंदा ग्राम में खारून नदी में एनीकट में उपलब्ध जलस्रोत से 20 एचपी के 5 नग पंप के माध्यम से 217 किसानों के 250 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की जा सकेगी। इस परियोजना के पूर्ण होने से हितग्राही 3 फसल ले सकेंगे। इसके अलावा 21 एकड़ क्षेत्र में 3 नग तालाब भरने की योजना इसमें सम्मिलित है। इसमें खेतों में पाइपलाइन विस्तार का काम पूरा हो गया है। कंट्रोल रूम और पैनल स्ट्रक्चर प्रगतिरत है।
सचिव ने कार्यों की प्रशंसा की और 30 जुलाई तक इसे पूरा करने निर्देशित किया। इस मौके पर श्री परदेशी ने पौधरोपण भी किया कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता क्रेडा दिनेश अवस्थी, एसडीएम विनय पोयाम, सीईओ मनीष साहू, सहायक अभियंता टीआर ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।