स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बैठक ले कहा - स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा व्यवस्थाओं में कसावट की जरूरत हमे कुशल डॉक्टर तैयार करने की जरूरत


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर , स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के अधिष्ठाताओं की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में मौजूदा चिकित्सा सेवाओं की भी समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कुशल डॉक्टर तैयार करने अध्ययन-अध्यापन की बेहतर सुविधा और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मौजूदा व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश दिए।


स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बैठक में मेडिकल कॉलेजों को बजट आबंटन,व्यय, उपकरणों और दवाईयों की खरीदी,सुरक्षा,साफ-सफाई, भर्ती, पदोन्नति,आयुष्मान भारत योजना के बीमा दावों के पंजीयन, प्रस्तावित और निमार्णाधीन कार्यों व डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता की समीक्षा की।


उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग-अलग अंचलों में संचालित मेडिकल कॉलेजों से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं लगातार मिल सकें, इसके लिए मेडिकल कॉलेजों के संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉपोर्रेशन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में अच्छी गुणवत्ता की दवाईयों की आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने राजनांदगांव, बिलासपुर और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच जल्द शुरू करने कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमा दावों के भुगतान के लिए पंजीयन के काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिष्ठाताओं को रिक्त पदों पर भर्ती और पदोन्नति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा।


स्वास्थ्य मंत्री के सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में हुई बैठक में संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर, चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै और स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह भी मौजूद थीं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सीआर प्रसन्ना, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ.एसएल आदिले और डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिकल अधीक्षक डॉ.विनित जैन भी उपस्थित थे।


 


 


Popular posts
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
विशेषज्ञों का दावा-प्रदूषण में कमी होने से स्कूली बच्चों की बढ़ सकती है याददाश्त
Image
राफेल से भारत मे नये युग की शुरूआत ---- फ्रांस से भारत के अम्बाला में 5 राफेल लड़ाकू विमान हुए लैंड.
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
कोविड-19 महामारी का अंत अभी काफी दूर है - विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
प्रदेश में तीन स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार से होंगी शुरू , देखे
Image
महासमुंद , किसान से रिश्वत लेते ग्रामीण बैंक का शाखा प्रबंधक और चौकीदार गिरफ्तार - एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
Image