थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के कुशालपुर स्थित सूने मकान का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH :आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल में रह चूका है। आरोपी के कब्जे से चोरी का चांदी के 25 सिक्के और चांदी का हाफ करधन 1 नग, चांदी के छोटे बड़े 2 जोड़ी पायल, एक चाबी रिंग, चांदी का 10 जोड़ी छोटी बिछिया एंव चांदी के पूजा की छोटी थाली जप्त किया गया है।प्रकरण में थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 175/20 धारा 457, 380 भादवि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।


रायपुर: घटना का विस्तृत विवरण इस प्रकार है कि प्राथिर्या वंदना अग्रवाल आदिवासी छात्रावास के पास कुशालपुर रायपुर में अपने परिवार के साथ निवास करती है। दिनांक 24.06.2020 के दोपहर करीब 01.00 बजे घर में ताला बंद कर ननंद की शादी में दुर्ग चली गयी थी। आज दिनांक 30.06.2020 के करीब 12.30 बजे दिन में वापस आये तब घर का दरवाजा खोलकर अंदर देखे तो अलमारी टूटा हुआ था । अलमारी मे रखे चांदी के 25 सिक्के और चांदी का हाफ करधन 1 नग, चांदी के छोटे बड़े 2 जोड़ी पायल, एक चाबी रिंग, चांदी का 10 जोड़ी छोटी बिछिया एंव चांदी के पूजा की छोटी थाली वजनी करीबन 450 ग्राम एवं 10 हजार नगदी रकम को अलमारी से कोई अज्ञात व्यक्ति सुने घर के रोशनदान से अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया था । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 175/2020 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  


प्रभारी पुरानी बस्ती के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर थाना क्षेत्र में हुये चोरी के आरोपियेां की पतासाजी करने रवाना किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके परिवार के सदस्यों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ किया जाकर जानकारी एकत्र की गई। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान मुखबिर से टीम को अज्ञात आरोपी के संबंध में एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी की तस्दीकी के लिए संदेही की घेराबंदी कर टीम द्वारा पकड़ा गया। पूछताछ पर संदेही ने अपना नाम किशोर ध्रुव बताया। संदेही किशोर ध्रुव से थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में हुये चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर वह किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार टीम को गुमराह करते रहा। जिस पर टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः आरोपी किशोर ध्रुव के द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरेापी के निशानदेही पर चोरी से प्राप्त चांदी के 25 सिक्के और चांदी का हाफ करधन 1 नग, चांदी के छोटे बड़े 2 जोड़ी पायल, एक चाबी रिंग, चांदी का 10 जोड़ी छोटी बिछिया एंव चांदी के पूजा की छोटी थाली बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार आरोपी


1किशोर ध्रुव , पिता जागेश्वर ध्रुव ,उम्र 30 साल ,निवासी कुशालपुर, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर


Popular posts
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
समता और चौबे कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव, निगम टीम ने प्रभावित क्षेत्रों को किया सेनेटाइज्ड
Image