रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भोपाल, मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले एक तोते ने दो पक्षों के बीच विवाद करवा दिया। तोते से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा की मामला मारपीट और थाने तक पहुंच गया। मामला सीतामऊ क्षेत्र का है, जहां छोटी पतलासी गांव के चेतन का पालतू तोता पिंजरे से फरार हो गया। तोते के फरार होते ही चेतन ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसका तोता गांव के ही राजराम के घर में है फिर क्या था चेतन अपना तोता वापस लेने पहुंचा लेकिन राजराम ने देने से इंकार कर दिया। मामला तू तू मैं मैं और हाथापाई तक आ पहुंचा। राजराम का कहना था कि तोता उड़कर उनकी छत पर आया था जिसे उन्होंने पाला है।अब इस बात का सबूत किसी के पास नहीं था कि तोता किसका है तो मामला बढ़ते बढ़ते थाने पहुंच गया जहां थानेदार ने तोते को थाने में हाजिर होने का फरमान सुनाया। इसके बाद तोते को थाने में अपनी आमद देनी पड़ी और तोताराम ने अपने पुराने मालिक को पहचान लिया।