01 सितंबर से अनलॉक 4 में अनेक राहत मिलेंगे --- किंतु सिनेमा हॉल, स्कूल रहेंगे बन्द


Report manpreet singh 


 Raipur chhattisgarh VISHESH : कोरोना संक्रमण के दौरान 5 महीने से परेशान लोगों को 1 सितंबर से होने वाले अनलॉक 4 में बड़ी राहत मिलने वाली है । सिनेमा हॉल रहेंगे बन्द । वहीं, शुरू हो सकती है मेट्रो ट्रेन सर्विस, स्कूल- कॉलेज के खुलने की अभी कोई उम्मीद नहीं है ।


अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन में सिनेमाघर खाेलने को लेकर भी नियम आ सकते हैं – केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं । अनलॉक के चौथे चरण में 1 सितंबर से मेट्रो ट्रेन सर्विस को शुरू करने की इजाजत दी जा सकती है । वहीं, स्कूल-कॉलेज के अभी खुलने की कोई उम्मीद नहीं है । बार को भी खोलने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन काउंटर पर टेक-अवे के जरिए शराब बिक्री की शर्त पर ।


मार्च से ही बंद है मेट्रो –कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए मेट्रो सेवाओं को मार्च के अंत में बंद कर दिया गया था ।


स्कूलों पर फैसला अभी नहीं – गृह मंत्रालय ने जानकारी दी गई है कि 1 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4 में सबसे बड़ी राहत स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए है । ये अभी नहीं खुलेंगे । देशभर के स्कूलों और अभिभावकों ने राज्य सरकारों के जरिए केंद्र को भेजे फीडबैक में कहा है कि स्कूल खोलने का फैसला स्थिति सामान्य होने के बाद ही लिया जाए । बच्चों की सेहत और जीवन को लेकर किसी भी किस्म का समझौता करने या हड़बड़ी करने की जरूरत नहीं है । इसलिए स्कूल खोलने पर फैसला आने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है ।


आधी सीट क्षमता पर सिनेमाघर खोलने की मांग –केंद्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक, अनलॉक 4.0 में सिनेमाघर खोलने के लिए भी नियम आ सकते हैं । मॉल खोले जाने की अनुमति के बाद से सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स मालिक भी एक तिहाई से 50% क्षमता से पिक्चर हॉल खोलने की मांग कर रहे हैं ।


सशर्त शूटिंग की इजाजत मिली –केंद्र ने रविवार से देश में कहीं भी स्टूडियो और आउटडोर शूटिंग की इजाजत दे दी है । नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स जारी किया गया है । केवल किरदार को कैमरे के सामने मास्क न पहनने की छूट होगी । दो गज की दूरी जरूरी होगी । मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को पीपीई किट पहननी होगी ।


Popular posts
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
विशेषज्ञों का दावा-प्रदूषण में कमी होने से स्कूली बच्चों की बढ़ सकती है याददाश्त
Image
राफेल से भारत मे नये युग की शुरूआत ---- फ्रांस से भारत के अम्बाला में 5 राफेल लड़ाकू विमान हुए लैंड.
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
कोविड-19 महामारी का अंत अभी काफी दूर है - विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
प्रदेश में तीन स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार से होंगी शुरू , देखे
Image
कोविशील्ड वैक्सीन को WHO देगा प्रमाणपत्र, कि जमकर तारीफ
Image
स्कूलों की फीस तय करने बनाई जाएगी अभिभावकों की समिति, विधेयक हुवा विधानसभा में पारित, मनमानी पर लगेगा विराम
Image
छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की तारीख, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फ़ैसला
Image