आज छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन, कई जिला मुख्यालयों से टूटा संपर्क, नदी नाले उफान पर, सड़कों पर लगा जाम


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मौसम विभाग ने 24 घण्टे के लिए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है, प्रदेश के 12 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है, 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने जशपुर जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए हैं।


कोण्डागांव जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, बारदा नदी में पानी पुल के उपर से बह रहा है, पानी बढ़ने पर 12 से ज्यादा गावों से संपर्क जिला मुख्यालय से टूट सकता है। वहीं सुकमा में पोलमपल्ली के अतुलपारा मार्ग पर लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। उफनते नाले पर जान जोखिम में डाल कर लोग नाला पार कर रहे हैं, महिलाएं भी जोखिम में जान डाल रही है, जिसके बाद प्रशासन ने मार्ग को सील कर दिया है। यहां लगातार बारिश से अतुलपारा नाला उफान पर है।बिलाईगढ़ में बसना-बिलाईगढ़-बिलासपुर मार्ग बंद हो गया है, घरों और दुकानों में 4 फीट तक पानी भर गया है, महासमुंद जिले में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लेकिन किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मौसम विभाग ने यहां भी अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान जारी किया है।


वही आज दुर्ग जिले में भी झमाझम बारिश हुई है, देर रात से यहां बारिश हो रही थी, कहीं कहीं सड़कों पर भी पानी भरा नजर आया। नदी-नालों में जल स्तर बढ़ा है। बलरामपुर जिले में भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है, यहां भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


आज बिलासपुर में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया यहां गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई है, मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, लोरमी में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, मनियारी और आगर नदी उफ़ान पर हैं, नदी किनारे बसे लोगों पर खतरा मंडरा रहा है, नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी जा रहा है।


सुकमा जिले में शबरी नदी का तेज़ी से जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, नेशनल हाइवे 30 पर इंजरम के पास पानी भर गया है, ज़िले का तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से सड़क संपर्क टूट गया है। यहां मंत्री कवासी लखमा ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है, मंत्री कवासी लखमा ने ज़िला प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। तेलंगाना में भी तेज़ी से गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।


इसके साथ ही आज बीजापुर जिले में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं, मिनगाछल नदी के बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे के ऊपर बह रहा है, जिला मुख्यालय टापू में तब्दील हो गया है, जिला मुख्यालय का संभाग मुख्यालय जगदलपुर से संपर्क टूट गया है। नेशनल हाईवे 163 जाम हो गया है। मिंगचाल के सीआरपीएफ कैम्प में भी पानी घुस गया है, कैम्प को खाली करा कर जवानों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है, कलेक्टर, SP और DFO बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।


बीजापुर में देर रात भर से लगातार बारिश हो रही है, सड़कों में जलभराव से NH163 जाम हो गया है, सड़कों पर गिरे पेड़ से रास्ता जाम हो गया है, तेज बारिश से एक वाहन बह गया है, यात्री सड़कों के दोनों ओर फंसे हैं, बारिश का कहर जारी है।





Popular posts
Incomes that are exempted under the proposed new tax regime
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे ताज का दीदार
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
छत्तीसगढ़ में कोरोना बरपा रहा कहर, 24 घंटे में मिले 107 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 880
Image
16 साल की TikTok स्‍टार सिया कक्‍कड़ ने की सुसाइड
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image