Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : मुंबई , अभिनेता आफताब शिवदसानी एक बेटी के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी निन दुसांज ने कल एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है।
आफताब और निन का विवाह 2014 में हुआ था। आफताब ने बेटी के जन्म की जानकारी शनिवार रात ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, थोड़ी सी जन्नत धरती पर भेजी गई। भगवान की कृपा से निन दुसांज और मुझे एक बेटी हुई है। इसकी घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम गौरवान्वित माता-पिता हैं और अब हम तीन लोगों का परिवार हैं। गौरतलब है कि पिछले माह आफताब और निन ने प्रोडक्शन कंपनी माउंट जेन मीडिया की शुरुआत की थी और इस कंपनी की पहली फिल्म धुंध अक्टूबर में रिलीज होगी।