भगवान राम के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में जाना है जरूरी, पीएम मोदी भी करेंगे यहां पूजा


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या का प्रमुख मंदिर है. मान्यता है कि अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने से पहले उनके सबसे प्रिय भक्त हनुमानजी के दर्शन और उनकी आज्ञा लेना जरूरी है. माना जाता है कि हनुमानजी से अनुमति लिए बिना और पूजा किए राम के दर्शन और पूजन का लाभ नहीं मिलता. अयोध्या में कल रामजन्म भूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने बुधवार को अयोध्या आ रहे हैं. पीएम मोदी भूमि पूजन करने से पहले अयोध्या के राजा हनुमानजी के दर्शन और उनकी आज्ञा लेंगे. यह मंदिर एक टीले पर बसा है. श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए करीब 76 सीढिय़ां चढऩी पड़ती हैं. मंदिर की दीवारों पर हनुमान चालीसा की चौपाइया लिखी हुई हैं. हनुमानगढ़ी मंदिर में बाल हनुमानजी की प्रतिमा है. यह प्रतिमा 6 इंच की है. हनुमान जी के साथ उनकी माता अंजनी भी है. जो मंदिर परिसर में मां अंजनी की गोद में हैं. धार्मिक मान्यता है कि प्रभु राम ने हनुमानगढ़ी में राजा के रूप में विराजमान हनुमान जी का राजतिलक किया था. भगवान राम ने हनुमानजी की सेवा और भक्ति से प्रसन्न होकर कहा था कि जो भी भक्त अयोध्या में मेरे दर्शन के लिए आएगा उसे सबसे पहले हनुमान के दर्शन, पूजा और अनुमति लेनी होगी. भगवान राम लंका विजय के बाद जब अयोध्या लौटे तो हनुमान जी ने यहीं रहना शुरू किया. इसी कारण इसका नाम हनुमानगढ़ या हनुमान कोट पड़ा। यहीं से हनुमान जी रामकोट की रक्षा करते थे।


वाजिद अली शाह ने किया था मंदिर का जीर्णोद्धार


इस मंदिर का निर्माण राजा विक्रमादित्य ने बनवाया था। बाद में नवाब वाजिद अली शाह ने इसका जीर्णोद्धार कराया था। कहा जाता है कि वाजिद अली शाह को कुष्ठ रोग हो गया था तभी उन्हें बताया गया कि हनुमानपीर पर एक अभयरामदास नाम का फकीर रहता है जिससे उन्हें मिलना चाहिए. वाजिद अली ने शाह ने ऐसा ही किया और अभयरामदास से मुलाकात की. अभरामदास ने वाजिद अली शाह के सिर पर चिमटे से मारा और उन्हें चले जाने के लिए कहा. जैसे ही वाजिद अली शाह हनुमानगढ़ी से निकले उनका कुष्ठ रोग ठीक हो गया. इसके बाद वाजिद अली शाह ने हनुमानगढ़ी का जीर्णोद्धार करने का फैसला किया लेकिन अभरामदास ने उन्हें आसानी से इसकी इजाजत नहीं, काफी कोशिशों के बाद वह मरम्मत कार्य के लिए राजी हुए थे. (एजेंसी)


Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विश्वास मत हासिल कर लिया, संसद के बाहर इस नेता पर फेंका गया
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर कर ट्रोल हुईं नुशरत भरूचा
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image