Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : भिलाई में दुधमुंही बच्ची की घर में बने कुएं में गिरने से रविवार को मौत हो गई। जेपीनगर शांतिपारा वार्ड- 21 में 14 माह की बच्ची आंगन में खेल रही थी। भिलाई में दुधमुंही बच्ची की घर में बने कुएं में गिरने से रविवार को मौत हो गई। जेपीनगर शांतिपारा वार्ड- 21 में 14 माह की बच्ची आंगन में खेल रही थी। घुटने के बल चलते हुए अचानक कुएं में जा गिरी और डूब गई। काफी देर तक बच्ची जब नहीं दिखी तो परिजनों ने कुएं में देखा जहां उसकी लाश तैरती हुई मिली।
डॉक्टर ने कर दिया मृत घोषित
परिजन बच्ची को कुआं से निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन परिजनों ने बच्ची के शरीर को चिडफ़ाड़ को लेकर पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। छावनी पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह 10 बजे की है। जेपी नगर शांतिपारा निवासी जितेन्द्र अहिवार के घर के अंदर कुआं है। कुंआ खुला हुआ था।
बीस फीट गहरे कुएं में गिरी मासूम
बेटी माही अहिवार (14 माह) घुटने के बल आंगन में खेल रही थी। मां घर के काम में व्यस्त थी। बच्ची आंखों से ओझल हो गई। वह खेलते हुए कुआं में जा गिरी। परिजनों को जब पता तब उसे कुआं से बाहर निकला। यह सोचकर अस्पताल ले गए बच्ची बच जाएगी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कुआं की गहराई करीब 20 फीट होगी। बारिश के समय पानी से पूरा भरा हुए था। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ