Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सभी के साथ ये जानकारी साझा की है। कोरोना होने के बाद अमिताभ बच्चन 11 जुलाई से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और वो अपने घर पहुंच गए हैं।
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, “मेरे पिता का हाल ही में हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। अब वो घर पर ही आराम करेंगे। आप सभी का दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।”वहीं,अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव रहा। मैं डिस्चार्ज हो चुका हूं। मैं घर में ही क्वारनटीन रहूंगा। भगवान का शुक्र है, मां बाबू जी का आशीर्वाद, मेरी करीबियों, दोस्तों और फैंस की प्रार्थनाएं… साथ ही नानावटी अस्पताल के स्टाफ की अच्छी देखभाल से ये दिन देखने को मिला।”