पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज अपने विधायक कार्यालय के विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए और उपस्थित जनता एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

 


मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ रमन सिंह शाम 4:00 बजे अनुपम नगर रोड स्थित अपने नवनिर्मित कार्यालय पहुंचे और भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर, विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने प्रेस के बंधुओं से भी बातचीत की और फिर आम जनता से भी रूबरू हुए।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यूं तो जिला भाजपा कार्यालय से एवं रायपुर से ही जनता की समस्याओं का निराकरण करते रहे हैं, परंतु समय की मांग के अनुसार विधायक कार्यालय में अब न केवल विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे जिले के लोग यहां अपनी समस्या बता सकते हैं , वह यथा योग्य समस्याओं का निराकरण हो जाए, इस हेतु पहल करेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि वे यहां समय समय पर आते रहेंगे परंतु करोना संक्रमण के चलते यहां आने वालों से सीधे ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर समस्याओं को सुनेंगे और त्वरित प्रयास से हल करेंगे।
श्री सिंह ने शहर में दबंग पत्रकार पुरन साहू एवं युवा व्यापारी सचिन सोनी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे राजनगांव के लिए बड़ी छती निरूपित किया और दोनों के लिए एवं नक्सली हमले से शहीद जवानों तथा करोना से मृत आत्माओ की शांति के लिए 1 मिनट का मौन भी रखवाया और इश्वर से प्रार्थना भी की, श्री सिंह ने कहा कि करोना संक्रमण के नाजुक दौर में सबसे ज्यादा सावधानी की आवश्यकता आज है, आज संकट के इस दौर में सरकार के प्रयास कही नही दिख रहे है, और जनता परेशान है । डॉ रमन सिंह सभी कार्यकर्ताओं से सामाजिक दूरी बनाकर मिलते रहे। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के लिए भारत माता, गणेश भगवान एवं कई तरह के कलात्मक फोटो भी भेंट किए ।
इस दौरान लीलाराम भोजवानी मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, सुरेश एच लाल, सचिन बघेल,अशोक चौधरी, प्रदीप गांधी , कोमल जंघेल, रामजी भारती, खेदुराम साहू रजिन्दर पाल सिंह भाटिया, विनोद खांडेकर, गीता घासी साहू, श्रीमती प्रतिछा भंडारी,विक्रांत सिंह, भरत वर्मा, नीलू शर्मा , कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, कैलाश शर्मा,अकरम कुरैशी ,खोरबाहरा यादव, रविंद्र वैष्णव रविंद्र सिंह, रघुवीर वाधवा, अरुण शुक्ला ,संदीप भट्टाचार्य, राजेश श्याम कर, आलोक श्रुति , पूनम शर्मा, तेजमाला देशमुख, सरोजनी बंजारे, पुष्पा गायकवाड़, मोनू बहादुर सिंह तरुण लहरवाणी, रोहित चंद्राकर, अतुल रायजादा , शिव वर्मा, सावन वर्मा , हीरेंद्र साहू , किसुन यदु, राजेश खांडेकर, योगेश दत मिश्रा,गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, मनोज निर्वाणी,सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

Popular posts
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव
Image
अमेरिका ने WHO की फंडिंग रोकी.. चीन परस्ती और जानकारी छुपाने का आरोप..UN महासचिव बोले- यह करने का ठीक समय नहीं
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
महिला कांस्टेबल ने साथ क्वारेंटीन होने BF को बनाया नकली पति, तभी आ पहुंची असली पत्नी फिर जो हुआ...
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image