छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : वित्त मंत्री करेंगी ऐलान


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार लोन रिस्ट्रक्चरिंग के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ मिलकर तत्परता से काम कर रही है, ताकि कंपनियों को मौजूदा संकट में राहत मिल सके. वित्त मंत्री ने फिक्की के साथ बातचीत में कहा, ‘रिस्ट्रक्चरिंग पर ही फोकस है. वित्त मंत्रालय इस मामले पर आरबीआई के साथ मिलकर तत्परता से काम कर रहा है.’ लोन रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया में लोन की शर्तों में बदलाव होता है ताकि बैंक लेनदारों को पुनर्भुगतान का अधिक समय दें या ब्याज दरें घटाएं.


राज्यों में आंशिक लॉकडाउन से आ रही बाधा


निर्मला सीतारमण ने कहा कि हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की समस्या को समझती हैं कि उनके लोन की अवधि बढ़ाई जाए या रिस्ट्रक्चरिंग की सुविधा दी जाए. कोविड-19 आउटब्रेक के बाद यह सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर में से एक है. कोविड-19 संकट से उबरने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक ने लगातार कई कदम उठाए हैं. लेकिन, अभी भी कुछ राज्यों में आंशिक लॉकडाउन की वजह से बिजनेस के साथ उधारकर्ताओं पर भी असर पड़ा है.


लोन मोरेटोरियम बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं बैंकर्स


अब इन सेक्टर्स को उम्मीद है कि केंद्र सरकार दूसरे चरण के वित्तीय राहत का ऐलान करेगी. साथ ही आरबीआई से उम्मीद की जा रही है कि 31 अगस्त के बाद के लिए वो भी लोन मोरेटोरियम पर कोई फैसला ले. हालांकि, एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार और एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन दीपक पारेख इस पक्ष में है कि आरबीआई लोन मोरेटोरियम की अवधि को आगे न बढ़ाए.


छोटे कारोबार को लोन देने से


मना नहीं कर सकते हैं बैंक


​आज फिक्की से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने एक बार फिर कहा कि छोटे कारोबार के लिए बैंक लोन देने से मना नहीं करेंगे. हाल ही में सरकार ने इन छोटे कारोबार के लिए इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी लेंडिंग स्कीम के तहत लोन देने का ऐलान किया था. निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘MSME को इमरजेंसी क्रेडिट सुविधा के तहत लोन देने से बैंक मना नहीं कर सकते हैं. अगर कोई बैंक मना करता है तो इसे रिपोर्ट किया जाना है. मैं इस मामले को देखूंंगी.


मोदी ने बैंक प्रमुखों से लोन पर दिया जोर


देश के टॉप प्राइवेट और पब्लिक बैंकों के प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि जरूरतमंद सेक्टर्स के लिए जरूरी लोन मुहैया कराएं. पीएम ने विशेष तौर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यव उद्यमों और कृषि क्षेत्र का जिक्र किया था.


DFI सेटअप करने पर काम रही है सरकार


सीतारमण ने यह भी कहा कि वित्त मंत्रालय इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग के लिए डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन यानी डीएफआई सेटअप करने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसपर काम चल रहा है. जैसे ही यह पूरा होगा, हम इस बारे में जानकारी देंगे.


Popular posts
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image