दल्ली माइंस से सरकार अरबों कमा रही उसके लाल पानी से तबाह हो गए हजारों किसान, न नौकरी मिली न ही बंजर जमीन पर फसल उपजी


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : बालोद , जिस दल्ली माइंस से सरकार अरबों कमा रही उसके लाल पानी से तबाह हो गए हजारों किसान, न नौकरी मिली न ही बंजर जमीन पर फसल उपजी l बालोद जिले के आज भी सैकड़ों आदिवासी किसानों को उनका हक नहीं मिल पाया है। उनकी कृषि जमीन दल्लीमाइंस से निकलने वाले लाल पानी के कारण बंजर हो गई है।


  जिले के आज भी सैकड़ों आदिवासी किसानों को उनका हक नहीं मिल पाया है। उनकी कृषि जमीन दल्लीमाइंस से निकलने वाले लाल पानी के कारण बंजर हो गई है। कई गांव लाल पानी से प्रभावित है। जहां की नल से भी लाल पानी निकलता है। यहां लाल पानी से बचाने के लिए लगाए गए कई फिल्टर प्लांट भी बंद है। यहां के नारराटोला, धोबेदंड, आड़ेझर, मलकुंवर, झिकाटोला, कुंजामटोला सहित डौंडी ब्लॉक के लगभग 12 से अधिक गांव लाल पानी से प्रभावित हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने हर साल कलेक्टर, जनदर्शन एवं जनसमस्या निवारण शिविर में ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। आंदोलन भी हुआ। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री को भी अवगत कराया लेकिन कोई समाधान आज तक नहीं हुआ।


आदिवासियों का जीवन स्तर सुधार रहे


मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा कि आदिवासियों के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया जा रहा है। लाल पानी से प्रभावित लोगों की समस्याओं को दूर करने जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। जिससे उन्हें राहत मिले। इसके अलावा आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को भी विभिन्न योजनाओं के तहत आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।


सिर्फ कागजों में समस्याओं का हल


आदिवासी समाज की बैठकों में समाज के किसानों के साथ अन्य किसानों पर चर्चा होती है, जो लाल पानी से प्रभावित हैं। बीते साल आड़ेझर, मलकुंवर के सैकड़ों किसान नल से निकलने वाले लाल पानी को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे। ग्रामीण सूरज राम ने बताया कि इन दोनों गांव की लगभग 1 हजार किसानों की 500 हेक्टेयर की कृषि भूमि प्रभावित है।


कई सोलर फिल्टर प्लांट भी खराब 


क्रेडा विभाग ने लाल पानी से प्रभावित लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराने 73 जगहों पर सोलर फिल्टर प्लांट लगाया गया। इनमें से कुछ तो देखरेख के अभाव में खराब हो गए। जिसके कारण नियमित साफ पानी नहीं मिल पाता है।


हर साल होता है आंदोलन


प्रभावित किसान, उनके परिजन व ग्रामीणों ने खेती की जमीन बचाने, प्रभावितों को बीएसपी में नौकरी देने के लिए आंदोलन भी किया। आंदोलन ज्यादा समय तक चलता है तो जिम्मेदार अधिकारी आश्वासन दे देते हैं। लेकिन समस्याएं दूर नहीं होती। हर साल प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते हैं।


खनिज न्यास निधि का करें सही उपयोग 


सर्व आदिवासी समाज बालोद के अध्यक्ष गजानंद प्रभाकर ने कहा कि जिले में भी आदिवासी समाज के लोग उपेक्षित हैं। शासन-प्रशासन को भी आदिवासी समाज के हितों व समस्याओं के विषय में अवगत कराया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है, जो दुखद है। हर साल सभा में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं होती हैं। अधिकारियों को समस्या सुलझाने ज्ञापन सौंपते हैं। समस्याओं का निराकरण ही नही होता। डौंडी विकासखंड के दर्जनों गांव हैं, जहां किसान लाल पानी से प्रभावित हैं। सरकार व जिला प्रशासन चाहे तो खनिज न्यास निधि को फिजूल कामों में न लगाकर प्राभवित क्षेत्रों में खर्च करें। समस्याओं को दूर भी करें। ताकि उन्हें राहत मिल सके।


Popular posts
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
ह्रदय परिवर्तन एक सच्ची गाथा -- महेश राजा
Image