Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, महापौर एजाज ढेबर और आयुक्त सौरभ कुमार ने कोरोना के जोनवार सर्वे की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने जोन कमिश्नर, जोनवार नियुक्त इंसीडेंट कमांडर, जोन पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त ने कहा कि नगर निगम में बनाए गए 870 ग्रिड में, प्रत्येक ग्रिड में आने वाले 500 से 600 मकानों में प्रत्येक मकान का सर्वे दूसरे चरण के सर्वे में तत्काल प्रारंभ किया जाए। प्रत्येक टीम प्रतिदिन 100 मकानों का सर्वे करें। 5 दिनों में राउंड पूरा कर फिर से उस घर पर सर्वे करें,जहां से सर्वे टीम ने प्रारंभ किया हो। इससे उक्त घर में आने वाला बदलाव जानकारी में सर्वे टीम के सामने आ सकेगा। यह समय पर सही और त्वरित उपचार की दृष्टि से सहायक रहेगा। 870 ग्रिड में दूसरे राउंड के कोरोना सर्वे में 1800 आंगनबाड़ी कार्यकत्ताओं,शिक्षकों को लगाया गया है। आयुक्त ने विशेष तौर पर बुजुर्गों,गर्भवती महिलाओं और सांस संबंधित रोगों से पीड़ित लोगों की दूसरे चरण के सर्वे में पहचान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा है कि,कोई मकान छूटने ना पाएं, यह सर्वे टीम तय कर ले। महापौर ने बैठक में कहा कि, सभी को कोरोना के लक्षण और बचाव की जानकारी दी जाए। सभी नागरिक निगम की सर्वे टीम को सही जानकारी दें ताकि कोरोना से रायपुर में शीघ्र निजात मिल सके। जिस घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं, उनको सहयोग दें ना कि उनका सामाजिक बहिष्कार करें। कारण कि बचाव अधिक आवश्यक है ना कि सामाजिक बहिष्कार