Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर जारी है नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. कौशिक का दो बार टेस्ट हुआ था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि एहतियात के साथ लोगों से मुलाकात होती रही, इससे ही संक्रमण आया होगा. फिलहाल मैं स्वस्थ हूं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने हालचाल पूछा है. मैंने उन्हें कहा है कि एम्स में भर्ती होऊंगा. मेरे संपर्कों में आने वाले लोगों से अपील है कि अपना परीक्षण कराएं. एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लें. बता दें कि आज भाजपा विधायक की बैठक थी. लेकिन तबीयत खऱाब होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हुए.
राजधानी के घड़ी चौक के पास अर्जुन नगर नया हॉटस्पाट बन गया है. यहां पर 24 घंटे के भीतर 84 मरीज मिले हैं. आज अर्जुन नगर में 32 और कल यानी गुरुवार को 52 मरीज मिले थे. खबर लिखे जाने तक आज रायपुर में कुल 81 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. विभाग ने बताया कि आज मिले मरीजों की भर्ती प्रकिया जारी है.
रायपुर में अब तक 3 हजार 736 कोरोना संक्रमित मिले हैं. रायपुर में अभी 1492 एक्टिव मरीज हैं. अब तक 2 हजार 325 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. रायपुर में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है. वहीं प्रदेश में 77 मरीजों की मौत हुई है.