Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर , राजधानी रायपुर में नवाखाई त्यौहार की रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है।आपको बता दे कि मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिनगर का है जहां रविवार की रात लगभग 10 बजे फूलचंद बाग व कन्हैया, सुमित ,रवि पोलो के बीच मारपीट हुई थी जिसके बाद फूलचंद बाग को गंभीर अवस्था में देवेंद्र नगर स्थित नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307,294,323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।
आज सोमवार दोपहर को डॉक्टरों ने फूलचंद को मृत घोषित कर दिया । खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है व कल PM रिपोर्ट आने के पश्चात उसके आधार पर हत्या का जुर्म भी अपराधियो के विरुद्ध पंजीबद्ध किया जाएगा। फिलहाल आज जांच के लिए सुबह अस्पताल पहुँची पुलिस को डॉक्टरों ने 29 वर्षीय फूलचंद ने मामूली चोटें बताई थी।