पं. सुन्दर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी ने जारी किया टाइम टेबल --- पहली बार घर में बैठकर वार्षिक परीक्षा देंगे कॉलेज स्टूडेंट्स


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़, बिलासपुर द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की वार्षिक परिक्षाएं 27 अगस्त से आरम्भ होंगी। पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़, बिलासपुर द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की वार्षिक परिक्षाएं 27 अगस्त से आरम्भ होंगी। विवि द्वारा इन परीक्षाओं की समय-सारणी जारी कर दी गई है। बीकाम, बीएससी, बीसीए, बीएड एवं एमए पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 27 अगस्त से 4 सितंबर के मध्य होंगी। बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा 27 अगस्त से 18 सितंबर के मध्य होंगी। परीक्षाओं की समय सारणी को विवि की वेबसाइड पर देखा जा सकता है। उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसमें उत्तर लिखेंगें। नेट आदि की समस्या होने पर परीक्षार्थी अपने अध्ययन केन्द्र से स्वयं जाकर सभी प्रश्न पत्रों के लिए उत्तरपुस्तिकाएं एक साथ ले जा सकते हैं।


घर में ही लिखेंगे प्रश्रों के उत्तर


कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षार्थी अपने घर में ही प्रश्न पत्रों के अनुसार उत्तरों को लिखेंगे। इसके लिए प्रश्न पत्र के निर्धारित समय के 30 मिनट पूर्व परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से अपने स्टूडेंट लॉगिन आईडीज के माध्यम से प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगें और निर्धारित समय के भीतर उत्तरपुस्तिका में प्रश्न पत्रों अनुसार उत्तर लिखेंगे और उत्तरपुस्तिकाएं विश्वविद्यालय को भेजेंगे। इसी तरह एडमिट कार्ड भी अपनी स्टूडेंट लागिन आईडीज् के माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेगें।


ए-4 साइज के लिफाफे में बंद कर भेजना होगी उत्तरपुस्तिका 


उत्तर लिखने के बाद परिक्षार्थी हर उत्तरपुस्तिका को ए-4 साइज के लिफाफे में बंद करेंगे। इन सभी उत्तर पुस्तिकाओं के लिफाफे एक बड़े लिफाफे में रख कर इस बड़े लिफाफे को अपने अध्ययन केन्द्र में जमा करा सकेंगें। 27 अगस्त से 2 सितंबर के मध्य की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका, 5 सितंबर के पूर्व अध्ययन केन्द्रों में जमा कर सकते हैं। परीक्षार्थी चाहें तो अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को स्पीड पोस्ट से भी भेज सकते हैं अथवा प्रत्येक उत्तर पुस्तिका को प्रश्न पत्र की निर्धारित तिथि को ही ई-मेल द्वारा विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं।


उत्तरपुस्तिका नहीं भेजने पर अनुपस्थित माना जाएगा


इसी प्रकार से 3 से 9 सितंबर के मध्य की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं 12 सितंबर तक तथा 10 से 18 सितंबर के मध्य की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं 22 सितंबर तक अध्ययन केन्द्र में पहुंचाना आवश्यक होगा । निर्धारित तिथि तक उत्तरपुस्तिका के प्राप्त नहीं होने पर परिक्षार्थी को अनुपस्थित माना जाएगा ।


Popular posts
रायपुर के सुंदर नगर इलाके में कोरोना की दस्तक, राजधानी में 2 नये मरीज मिले, इस तरह 22 केस सामने आ चुके हैं।
Image
प्रशासन ने जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने बनाई फूड श्रृंखला -- सीएम भूपेश बघेल का निर्देश 'कोई भूखा पेट न सोए'
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर स्मार्ट सिटी की सलाहकार फोरम की बैठक के बाद अब 20 करोड़ के यूथ हब प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हुई - आमानाका से वंदना ऑटो तक का इलाका होगा डेवलप, 20 किमी के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए बनेगा वेडिंग जोन
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने बेटी को दी नसीहत, कहा- लीव इन में रहो.... शादी करना बेवकूफी!
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
ह्रदय परिवर्तन एक सच्ची गाथा -- महेश राजा
Image