Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, स्वतंत्रता दिवस की सुबह खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी क्षेत्र के कालीमाता मंदिर के समीप स्थित बरगद के पेड़ पर जली हुई लाश लटकते मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि मृतक चंद्रहास खुरान पिता मनीराम उम्र 42 वर्ष बंजारी नगर का ही निवासी है l
मृतक अपने निवास से रात 3 बजे निकला था व सुबह 6 बजे उसका शव पेड़ पर लटकता मिला। युवक ने पेड़ पर चढ़कर खुद को आग लगा ली जिससे पेड़ का भी 10 से 12 फीट का हिस्सा जला हुआ मिला है l
पुलिस ने बताया कि मृतक घर से बहुत सारे कपड़े पहन के निकला था। मृतक हर वक्त आत्महत्या करने की बात कहता था जिस पर पुलिस ने भी उसे कई दफा समझाइश दी थी। मृतक ने अपने परिजनों को पहले ही सूचित किया था कि वह 15 अगस्त के दिन आत्महत्या करेगा,उक्त बात की मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस ने बरामद कर ली है।