शादी समारोह में PPE किट पहनकर खाना परोसते नज़र आए वेटर -- कोरोना से बचने अपनाई टैक्नीक


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के मुदिनेपल्ली गांव का है। जहां 22 जुलाई को शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शादी के दौरान आयोजकों ने कैटरर्स को निर्देश दिया था कि वे अपने सहयोगियों को कोरोना महामारी के कारण पीपीई किट पहनकर खाना परोसे। इस शादी समारोह में लगभग 200 लोगों के खाने की व्यवस्था थी।बता दें कि आंध्र प्रदेश में अब तक 80 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से 43255 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 44431 लोगोे का उपचार जारी है। वहीं, प्रदेश में अब तक 985 लोगों की मौत हो चुकी है।शादी समारोह में खाने के दौरान लोगों को एक दूसरे से काफी दूर-दूर बैठे देखा जा सकता है। वहीं, कुछ वेटर्स खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं। जो वेटर्स लोगों को खाना परोस रहे हैं वो कोई आम पोशाख में नहीं हैं बल्कि पीपीई किट और फेस शिल्ड पहना हुआ है।


 देश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने शादी समारोह सहित सभी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि समय के साथ सरकार ने शादी समारोह को 50 लोगों की मौजूदगी में संपन्न किए जाने की अनुमति दे दी है। कोरोना काल में शादी की कई तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस  शादी समारोह में वेटर पीपीई किट पहनकर खाना परोसते नजर आये l 


Popular posts
रायपुर नगर निगम में आज बड़ी संख्या में लिपिक वर्ग के कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया देखे सूची
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image