Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए अक्सर लुभावने ऑफर देती रही है. कभी रिचार्ज पर एक्स्ट्रा टॉकटाइम, तो कभी कम कीमत पर ज्यादा डेटा. ये सब कई सालों से चलता आ रहा है. अब पिछले कुछ वक्त में कंपनियों ने बदलती जरूरतों के हिसाब से अपने ऑफर्स में भी बदलाव किया है. ईन सब के बाद भी ग्राहक को घुमाया जाता है , एसी ही घटना स्टेशन रोड निवासी वालिया जी के साथ हुई जिन्होंने नए नंबर हेतु एयरटेल से संपर्क किया, उनसे एयरटेल वालों ने पैसे लेकर कहा कि रात से उनका नंबर ऐक्टिव हो जाएगा पर आज do दिन बाद भी उनका no ऐक्टिव नहीं हुआ, ऊपर से जब उन्होंने पैसे वापस की मांग रखी तो एयरटेल के स्टाफ ने बड़ी ही बदसलूकी के साथ पेश आए l इस पर उन्होंने छत्तीसगढ़ विशेष से संपर्क कर घटना की जनकारी दी l इस विषय पर उचित कारवाई हेतु एयरटेल के अधिकारियो से संपर्क किया गया है