रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : चीन से तनातनी के बाद भारत ने 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं दूसरी ओर अब खबर मिल रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज टिकटॉक को खरीद सकते हैं। इसे लेकर शुरूआती स्तर बातचीत तेज हो गई है l उल्लेखनीय है भारत ने भारत ने जून महीने में 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाया है। इनमें चर्चित टिकटॉक (Tiktok) भी था। भारत में प्रतिबंध होने के बाद चीन को तगड़ा झटका लगा। दूसरी ओर अब ईटी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के साथ भारतीय कारोबार में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है l मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने रिलायंस के टॉप अधिकारियों से मुलाकात की है। हालांकि अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसे लेकर अभी तक अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मालूम होगा कि भारत के बाद अब अमेरिका भी चीन से नाता तोड़ने के बाद मोबाइल एप्प पर बैन करने का ऐलान किया है। अमेरिका ने भी टिकाटॉक समेत कई एप्प को 15 सितंबर की डेडलाइन दी है। इसके बाद अमेरिका में टिकटॉक को बंद किया जा सकता है।