Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण एक महिला और दो बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात बाढ़ के कारण ऊपरी कोहिस्तान जिले में 8, स्वात में 6 और शांगला जिले में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इन इलाकों में 40 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। स्वात जिले के शाहग्राम और तेरत क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस गया, जहां से 6 लोगों की मौत और 8 लोगों के घायल होने की सूचना है। पीडीएमए के महानिदेशक परवेज खान और राहत के सचिव प्रभावित क्षेत्रों में बचाव गतिविधियों की निगरानी के लिए पहुंचे। इस दौरान खान ने कहा कि प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।