Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान लाल किले की प्राचीर से लेकर लद्दाख की सीमा तक में झंडा फहराया गया।भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में तिरंगा फहराया, बता दें कि बीते कुछ समय से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनातनी जारी है।
आईटीबीपी के जवानों ने 14,000 फीट पर लद्दाख के पैंगोंग त्सो नदी के तट पर स्वतंत्रता दिवस 2020 का जश्न मनाया। आईटीबीपी के जवानों ने इस दौरान तिरंगे और आईटीबीपी के झंडे को फहराया।लद्दाख के पैंगोंग त्सो नदी के तट भारतीय सेना के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। वंदे मातरम और भारत माता की गूंज से पूरा वातवरण भारतमय हो गया।
गौरतलब है कि लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विस्तारवाद की सोच रखने वालों ने विस्तार के बहुत प्रयास किए। आजादी की ललक ने उनकी मंसूबों को जमींदोज कर दिया। आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान और मां भारती को आज़ाद कराने के लिए समर्पण है। आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों का, आज़ादी के वीरों का, वीर शहीदों का नमन करने का ये पर्व है।