रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : नई दिल्ली, भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बताई जा रही है। आर्मी हॉस्पिटल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रणब मुखर्जी की हालत में सुधार नहीं हो रहा है, उन्हें फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में वेंटिलेटरी सपोर्ट पर रखा गया है। उनका स्वास्थ्य लगातार गंभीर बना हुआ है। बता दें कि कल कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल दाखिल किया गया था। वहीं, देर रात अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी हुई। मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई है। सर्जरी के बावजूद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्ष 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कल मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता की तबीयत के बारे में पूछा।