नवजात बच्ची को स्क्रू ड्राइवर से गोदा 100 से ज्यादा बार, फिर मौत के बाद शव को फेंका मंदिर के किनारे


 Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH :  मध्य प्रदेश , यह घटना भोपाल की है जहां एक व्यक्ति ने महज दो दिन की बच्ची को पेचकस से 100 से ज्यादा बार गोद दिया। भोपाल के अयोध्या नगर की इस घटना ने वहां रहने वालों का दिल दहला दिया है। बताया गया है कि आरोपी ने बच्ची को गोदने के बाद उसके शव को शॉल में लपेटा और उसे एक मंदिर के पास छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि जब उन्होंने शव को मंदिर के पास से बरामद किया, तब कई पुलिसवाले भी उसकी हालत देखकर डर गए। पहले पुलिस को लगा कि हो सकता है कि कोई लड़की को छोड़कर चला गया हो और जानवरों ने उसकी यह हालत की हो, लेकिन ऑटोप्सी रिपोर्ट में सामने आया कि लड़की को स्क्रू ड्राइवर से करीब 100 बार गोदा गया। बता दें कि मध्य प्रदेश में दो हफ्ते के अंदर यह नवजात के साथ हुई बर्बरता की दूसरी घटना है।

1. उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की से हुई बर्बरता पर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। आम लोगों से लेकर बड़े सेलिब्रिटीज और नेताओं तक ने आरोपियों के लिए जल्द से जल्द मौत की सजा की मांग की है। निर्भया केस के बाद इस नए मामले ने सभी के दिलों को दहला दिया है। हालांकि, हाथरस कांड इकलौता ऐसा केस नहीं है, जहां किसी लड़की के साथ इस तरह की घटना हुई हो। दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश के भोपाल और छत्तीसगढ़ के रायपुर तक ऐसे केस सामने आए हैं, जिसे लेकर लोगों में रोष अभी और बढ़ सकता है।

2. दूसरी घटना रायपुर की है, जहां दो साल पहले पिता ने अपनी 16 साल की लड़की को महज तीन हजार रुपयों के लिए एक व्यक्ति के यहां काम करने के लिए भेज दिया। पुलिस ने हाल ही में उस लड़की को बचाया है। कई महीनों तक हुई काउंसलिंग के बाद लड़की ने खुलासा किया कि जिस घर में वह काम करने जाती थी, वहां उसके साथ दुष्कर्म किया जाने लगा। कई महीनों तक दुष्कर्म के बाद गर्भवती होते ही उसे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद लड़की को कई महीने सडकों पर ही बितने पड़े। पुलिस के मुताबिक, लड़की को मई में रेस्क्यू किया गया, पांच महीने की काउंसलिंग के बाद अब उसने आरोपी व्यक्ति और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

3. वहीं, तीसरा केस दिल्ली का है। यहां के शालीबार बाग इलाके के जेजे क्लस्टर में एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी एक 16 साल का लड़का है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि बच्ची के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। रविवार शाम को जब लड़के ने लड़की को अकेले खेलते देखा, तो लड़का उसे कुछ खिलाने के बहाने बाहर ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़की के माता-पिता घर आए और उन्हें बेटी घर पर नहीं मिली। खोजने के बाद लड़की उन्हें घर के पास ही सुनसान जगह पर रोती मिली।

Popular posts
छत्तीसगढ़ में आज 701 कोरोना के मामले ---- फिर रायपुर से 205 , देखिए अन्य जिलों का हाल
Image
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए रतन टाटा, मुकेश अंबानी सहित उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को निमंत्रण मिला
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
रायपुर, IG सहित कई पुलिसकर्मी रहेंगे 7 दिनों तक क्वारंटाइन, सामने आई कोरोना जांच की रिपोर्ट
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image