Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीज दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में 20 यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है l आश्चर्य की बात यह है कि इनमें से 18 यात्रियों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण भी नहीं था. इसके बाद इन सभी यात्रियों को कोरोना केयर सेंटर में भेज दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच के दौरान 18 यात्रियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले थे, इसके बाद भी वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये 18 यात्री एसिम्टोमैटिक थे. जिन 20 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से दो यात्रियों की उम्र 70 साल से ज्यादा है.
जैसे ही ये मामला सामने आया, इन सभी 20 यात्रियों को कॉरंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.बता दें कि लुधियाना में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी RPF के 14 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी जवान श्रमिक ट्रेन में कार्यरत थे.
40 जवानों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन की ड्यूटी के लिए 7 मई को लुधियाना लाया गया था. 9 मई को दो जवान कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे. इसके बाद 38 अन्य जवानों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 14 जवान पॉजिटिव पाए गए थे.भारत अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश हो गया है. भारत में अब कोरोना वायरस के कुल 42 लाख 04 हजार 613 कुल मामले हो गए हैं.