Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों हेतु प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स अल्प संख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2020-2021 हेतु www.scholarahip.gov.in नेशनल स्काॅलरशिप (एनएसपी) पोर्टल की शुरुआत की गई है। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। संस्था द्वारा सत्यापन कर आवेदन कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2020 रखी गई है। समस्त शासकीय व अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के संस्था प्रमुखों को निर्धारित तिथियों में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) संस्था की आई.डी. से सत्यापित किया जा सकता है।