Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बालोद, जिले में कोरोना के जैसे लगातार मरीज मिलते जा रहे हैं। ठीक वैसे ही कोरोना को हराकर मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। डौंडीलोहारा निवासी 86 वर्षीय परदेसीन बाई को बुधवार को पाकुरभाट स्त्तिथ आइसोलेशन सेंटर पाकुरभाट डिस्चार्ज किया गया। कोरोना वायरस को हराते हुए कोरोना बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ्य होकर इलाज के बाद हंसते मुस्कुराते अपने घर गई। आइसोलेशन सेंटर में मौजूद अन्य मरीजो ने ताली बजाकर बुजुर्ग वृद्धा परदेसीन बाई का उत्साववर्धन किया और साथ ही शुभकामनाएं भी दी।