# कोरोना लक्षण आने पर फीवर क्लीनिक में तत्काल जाकर टेस्ट कराएं- कलेक्टर
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : दुर्ग, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा संपूर्ण जिले को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। जिसके अनुसार मॉर्निग और इवनिंग वॉक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों को अनावश्यक बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है और किसी भी प्रकार का कोरोना लक्षण (सर्दी, बुखार, थकान, सूखी खंासी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश) होने पर दुर्ग जिले में संचालित विभिन्न फीवर क्लीनिक में तत्काल कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है।
यहां चल रहे हैं फीवर क्लीनिक- धमधा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पेन्ड्रावन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरमुंदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडुंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेड़ेसरा। इसी प्रकार पाटन क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटरेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-03, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ाडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरैना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीतराई। इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हनौद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननक_ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मचांदुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमड़ा में भी जांच करा सकते हैं। इसी प्रकार दुर्ग शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी धमधानाका, यूपीएचसी पोटियाकला, यूपीएचसी बघेरा, यूपीएचसी चरौदा में जांच करा सकते हैं। इसी प्रकार भिलाई क्षेत्र में यूपीएचसी छावनी, यूपीएससी टंकी मरौदा, यूपीएचसी बैकुण्ठधाम, यूपीएचसी खुर्सीपार, यूपीएचसी कोसानाला में जांच करा सकते हैं। साथ ही जिले में आपातकालीन सेंवाए 24 घंटे संचालित रहेंगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति में हेल्प लाइन नं. 0788-2210773, 2210774, 2210775 अथवा 2210778 में संपर्क कर सकते है।